HomeBreaking Newsजलस्तर बढ़ने से छिंदईनाला का पुल डूबा, बांधापाली-घिनारा के ग्रामीणों की जान...

जलस्तर बढ़ने से छिंदईनाला का पुल डूबा, बांधापाली-घिनारा के ग्रामीणों की जान सांसत में

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले के करतला विकासखंड में लगातार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बांधापाली और घिनारा गांवों को जोड़ने वाला छिंदईनाला का पुल जलस्तर बढ़ने से पूरी तरह जलमग्न हो गया है, जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। कोरबा को खरसिया-रायगढ़ से जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं, लेकिन अब यह मार्ग चार फीट ऊपर बहते पानी के कारण बंद हो चुका है।

- Advertisement -

खतरे के बीच सफर:
तेज बहाव के बावजूद कुछ लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं कई लोग पलटने को मजबूर हैं। हर साल इसी तरह की स्थिति बनती है, लेकिन छोटी पुलिया इस प्राकृतिक आपदा के सामने नाकाफी साबित हो रही है।

स्थानीयों का आक्रोश:
ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले कई वर्षों से समस्या को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं, ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता है, स्थायी समाधान नहीं।

स्थायी समाधान की मांग:
ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिया की ऊंचाई बढ़ाकर नया पुल निर्माण किया जाए, जिससे हर साल इस आपदा से निजात मिल सके। बरसात में राहगीरों की जान से खिलवाड़ किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होना चाहिए। जरूरत है स्थायी निर्माण की, ना कि सिर्फ मौसमी मरम्मत की।

Must Read