HomeBreaking Newsछत्तीसगढ़ में अपराध का असली कारण नशा : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का...

छत्तीसगढ़ में अपराध का असली कारण नशा : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बड़ा बयान, कुपोषण को लेकर भी जताई चिंता

छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा है कि राज्य में हो रहे अधिकांश अपराधों की जड़ नशा है। कोरबा प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “नशे के कारण ही कई घटनाएं और अपराध होते हैं। सरकार इस पर नियंत्रण के लिए लगातार काम कर रही है।” महिलाओं और स्कूली बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री राजवाड़े ने कहा—

“अपराध बताकर नहीं आते, इसलिए रोकथाम मुश्किल है। लेकिन जनजागरूकता अभियान के जरिए महिलाओं और बच्चों को सचेत करने की पहल जारी है।”

- Advertisement -

शराबबंदी पर कांग्रेस को घेरा

शराबबंदी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधा कांग्रेस पर हमला बोला। मंत्री ने कहा कि— कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था लेकिन कोविड काल में शराब की दुकानें और बढ़ा दीं। जनता ने इसी कारण कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया। शराब कम पीने के लिए सरकार जमीनी स्तर पर प्रयास कर रही है।

कुपोषण पर जताई चिंता

मंत्री राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते कुपोषण को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार और विभाग मिलकर पोषण आहार बच्चों तक पहुँचाने के लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं।

“कुपोषण दर कम करने के लिए सही पोषण आहार बच्चों के पेट तक पहुँचे, इसकी पूरी चिंता सरकार कर रही है।”

Must Read