छत्तीसगढ़/कोरबा-दीपका :- दक्षिण पूर्व कोयला क्षेत्र (SECL) के दीपका क्षेत्र में जय अम्बे रोडलाइंस कंपनी के ड्राइवरों और मजदूरों ने बोनस भुगतान में देरी के खिलाफ मुख्य महाप्रबंधक (जीएम) कार्यालय के बाहर गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। नारेबाजी के चलते कार्यालय परिसर में कार्य प्रभावित रहा।
ड्राइवरों ने बताया कि कंपनी ने दीपावली से पहले बोनस देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि लगातार मेहनत के बावजूद उन्हें उनका हक नहीं मिल रहा है।
प्रदर्शन में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश संगठन मंत्री उमागोपाल भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह केवल बोनस की मांग नहीं बल्कि मजदूरों के शोषण के खिलाफ आवाज है। यदि 48 घंटे के भीतर बोनस का भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
उमागोपाल ने मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए बोनस के साथ-साथ समय पर वेतन और बेहतर कार्य परिस्थितियों की मांग की।
मुख्य महाप्रबंधक ने मौके पर पहुंचकर संवाद की कोशिश की, लेकिन ड्राइवरों ने बिना बोनस भुगतान के वार्ता से इंकार कर दिया। SECL अधिकारियों ने बताया कि मामला कंपनी स्तर पर है और शीघ्र समाधान की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि तय समय सीमा में मांगें पूरी नहीं हुईं तो कोयला परिवहन सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। फिलहाल दीपका क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है और प्रशासन ने शांति बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं।
















