HomeBreaking Newsडॉ देवनाथ के जमीन की होगी जांच..SDM ने गठित की टीम…

डॉ देवनाथ के जमीन की होगी जांच..SDM ने गठित की टीम…

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  शहर ल प्रतिष्ठित डॉक्टर भास्कर देवनाथ के जमीन की जांच के लिए एसडीएम ने टीम गठित की है। जांच टीम में तहसीलदार राहुल पांडेय के साथ 6 सदस्य शामिल है। बता दें कि नेशनल हाइवे रोड चाम्पा उरगा के बीच सरगबुंदिया में स्थित डॉक्टर भास्कर देवनाथ की जमीन स्थित है। डॉक्टर ने एनएचआई अफसरो पर आरोप लगाते हुए बिना मुआवजा के जमीन पर सड़क निर्माण करने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में परिवाद दायर किया था। हाईकोर्ट ने प्रस्तुत दस्तावेजों के साक्ष्य के आधार पर जांच कर मुआवजा देने का निर्देश दिया है। निर्देश के बाद एसडीएम ने 6 सदस्यी जांच टीम गठित किया गया है।

- Advertisement -

जमीन कहीं और एनएचआई पर बना रहे दबाव

खबरीलाल की माने तो नक्शे के अनुसार डॉक्टर की जमीन सड़क से पीछे सरगबुंदिया के रकबे पर स्थित है जबकि जमीन को पताड़ी के खसरे पर जो सरकारी है पर सेट किया जा रहा है।सरकारी जमीन का फायदा उठाते हुए डॉक्टर साहब ने मुआवजे की मांग करते हुए हाईकोर्ट की शरण ली थी।

जांच से होगा दूध का दूध और पानी का पानी

राजस्व विभाग के जांच टीम के जांच के बाद डॉक्टर साहब की जमीन पर सड़क पर बना है या सरकारी जमीन पर डॉक्टर की जमीन है स्पष्ट होगा। जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी होगा।

Must Read