छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिले के ग्रामीण अंचलों में दिव्यांग जनों को उनके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है गांव के सरपंच सचिव एवं स्वास्थ्य कर्मियों और जनपद स्तर के अधिकारियों की अनदेखी सामने आई है, जहां जिला स्तरीय समाधान शिविर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र लेने पहुंचे दिव्यांग जनों से चर्चा की गई तो कुछ कई ऐसे मामले सामने जिसमें वे जन्म से ही पूर्ण दिव्यांग है और अब उनकी उम्र 40 पार हो चुकी फिर भी उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बन पाया था और ना ही वह योजनाओं का लाभ ले पाए है तो वही जिले में कई ऐसे हैं जो फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा कर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं वहीं जिला स्तरीय समाधान शिविर में पहुंची दो जुड़वा दिव्यांग बहनों को प्रमाण पत्र बनने के बाद भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था जिसे लेकर जिला पंचायत सीईओ नूतन सिंह कंवर ने पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द उनके दस्तावेज तैयार कर योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं, फिलहाल सरकार की योजना तुहंर सरकार तुंहर द्वार जिला स्तरीय समाधान शिविर में लगभग 19 गांव के ग्रामीण अपनी तमाम समस्या लेकरपहुंचे थे जिसमें 90 दिव्यांग जनों को उनके,दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनाकर सौंपा गया ।