सवाल के जवाब से खुश संभागायुक्त ने विद्यार्थियों को दिए इनाम, बिलासपुर कमिश्नर ने अजगरबहार में स्कूल, आश्रम व आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु किया प्रोत्साहित
छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले के प्रवास पर आए बिलासपुर संभागायुक्त श्री महादेव कांवरे ने आज अजगरबहार में आंगनबाड़ी, आश्रम और स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला से लेकर हायर सेकंडरी कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और गणित विषय से संबंधित सवाल पूछे। विद्यार्थियों द्वारा सवालों का सही उत्तर दिए जाने से खुश संभागायुक्त श्री कांवरे ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने और अच्छे से पढ़ाई कर अपने माता-पिता स्कूल का नाम रौशन करने की प्रेरणा दी, साथ ही खुशी-खुशी बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को सौ-सौ रुपये इनाम के रुप में दिए। उन्होंने अगली बार आने की बात कहते हुए सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और स्कूली किताब के साथ ही सामान्य ज्ञान की जानकारी भी रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कलेक्टर श्री अजीत वसंत, सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री कांवरे ने कक्षा दूसरी की छात्रा कुमारी पृथ्वी, छात्र सुभाष देवांगन, कक्षा आठवी की छात्रा कुमारी छाया, कक्षा दसवीं की छात्रा स्वाति, 12वीं के छात्र विष्णु कुमार से अलग-अलग विषयों से संबंधित सवाल पूछे। उन्होंने प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी से नोट में किसकी तस्वीर है? आठवीं के विद्यार्थी से चार अंको का जोड़, 10वीं के विद्यार्थी से नॉलेज को अंग्रेजी में लिखने तथा 12वीं की छात्रा से छत्तीसगढ़ के वर्तमान राज्यपाल का नाम पूछा। विद्यार्थियों ने संभागायुक्त के प्रश्न का सही उत्तर दिया। जिससे खुश होकर उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य से विद्यालय की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।
विद्यालयों में भोजन तैयार हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए गए पहल की सराहना की –
श्री कांवरे ने विद्यालय में तैयार किए जा रहे मध्यान्ह भोजन का भी अवलोकन कर गुणवत्ता की जांच की एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा विद्यालय में भोजन पकाने हेतु किए गए गैस सिलेण्डर व रिफलिंग की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए इस पहल की सराहना की।
श्री कांवरे ने अजगरबहार में निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश –
इस दौरान बिलासपुर कमिश्नर श्री कांवरे ने अजगरबहार में निर्माणाधीन तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को मेन्यू के आधार पर भोजन और रेडी टू इट प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत सोलर ड्यूल पम्प से पानी की आपूर्ति को भी देखा और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए शासकीय उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त हो रहे खाद्यान्न की जानकारी ली। इस दौरान शिक्षा संभाग के सयुंक्त संचालक श्री रामायण आदित्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री तामेश्वर उपाध्याय, एसडीएम श्री सरोज महिलांगे, डीएमसी श्री मनोज खाण्डे, बीईओ पोड़ी उपरोड़ा श्री डी. लाल, बीईओ कोरबा श्री संजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।