HomeBreaking Newsसी.ई.ओ.सहित जिला पंचायत की टीम पहुंची कुकरीचोली, विभिन्न शासकीय कार्यों का निरीक्षण पंचायत...

सी.ई.ओ.सहित जिला पंचायत की टीम पहुंची कुकरीचोली, विभिन्न शासकीय कार्यों का निरीक्षण पंचायत के दस्तावेजो का किया अवलोकन

छत्तीसगढ़/कोरबा :- शासन की विभिन्न योजनाओ के उचित एवं पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए  नूतन कुमार कंवर ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा और जिला पंचायत कोरबा की 11 सदस्यीय टीम सोमवार को सुबह ग्राम पंचायत कुकरी चोली पहुंचे,जहाँ पर उन्होंने विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया तथा व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए .

श्री कुमार ने शासन की महत्वकांक्षी ग्राम सुराजी योजना के तहत निर्मित गोठान एवं गोबर खरीदी का जायजा लिया.गोठान में सरंचनाओ के निर्माण में कमी पाए जाने पर संबंधितो पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए .उन्होंने महात्मा गाँधी नरेगा ,के तहत ग्राम में संचालित तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया तथा श्रम मूलक कार्य एवं श्रमिक संख्या बढाने के निर्देश दिए. उन्होंने आंगनवाडी केंद्र ,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को शोचालयों के उपयोग के लिए प्रेरित किया.उन्होंने गाँव में हैंडपंप,बोर आदि से व्यर्थ बहने वाले पानी को संग्रहित करने के लिए सोक पिट निर्माण कराने के निर्देश दिए .सी.ई.ओ ने गाँव में रास्ते में बहने वाले जल की उचित निकासी व्यवस्था एवं पक्की नाली निर्माण कराने के निर्देश दिए.उन्होंने बिहान के तहत स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करके उन्हें आचार पापड़, बड़ी निर्माण ,साबुन,मोमबत्ती निर्माण,मशरूम उत्पादन आदि आजीविका गतिविधियाँ करने के लिए प्रेरित किया.इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने रोजगार सहायक एवं सचिव की कार्यशैली सही नही होने की शिकायत की जिस पर जाँच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए.
इस दौरान श्रीमती वंदना गबेल,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी,सुश्री जुली तिर्की उपसंचालक पंचायत,सहित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Must Read