छत्तीसगढ़/कोरबा :- अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य राज्यों की तरह सभी जिला ब्लाक वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में कार्यकारिणी गठन एवं सदस्यता अभियान चला रही है। इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 25/03/2025 को कोरबा जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। कोरबा जिला जिसे हम ऊर्जाधानी के नाम से जानते है छोटे बड़े कई उद्योग के अलावा देश का सबसे बड़ा कोयला खदान है। वहीं चहूं ओर वनांचल से घिरा हुआ है। जिसमें सभी समुदाय के लोग रहते है विशेष कर आदिवासी बाहुल्य जिला है। इस जिले में पांचवीं अनुसूची लागू है। जो आदिवासी समाज को संरक्षित करती है। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन ने आदिवासी समाज को प्राथमिकता देते हुए कोरबा जिला का अध्यक्ष मँझवार आदिवासी समाज से नारायण सिंह मँझवार को बनाया है। अन्य कार्यकारिणी में जगदेव प्रसाद सोनी जिला उपाध्यक्ष (शहर ), सुरीत राम राठिया जिला उपाध्यक्ष ( ग्रामीण ), श्रीमती दुर्गा महंत ( जिला सचिव ), विष्णु प्रसाद सोनी ( जिला कोषाध्यक्ष ), श्रीमती गणेशिया मँझवार ( ब्लाक अध्यक्ष कोरबा), परदेशी राम ( ब्लाक अध्यक्ष करतला ), अमोद सिंह ( सह सचिव ), अनिल सिंह ( ब्लाक अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा ) मनोनीत किए गए। आदिवासी समाज के नेता महेंतर राम मँझवार ने फ़िता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया जिसमें समाज के महावीर प्रसाद, गोवर्धन प्रसाद, सुखराम, जग्गू राम, परदेशी राम सहित भारी संख्या में वरिष्ठ, महिलाएं, और युवा साथी उपस्थित रहे। अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष राजा यादव एवं यादव एकता मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष मनहरण यादव ने सभा को संबोधित करते हुए मानवाधिकार फाउंडेशन के उद्देश्यों को बताया । फाउंडेशन का नारा ” *कोई सताए – हमे बताए*….
हक अधिकार की जंग में ।
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन आपके संग में।।
छत्तीसगढ़ राज्य की ऊर्जाधानी कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के जिला कार्यालय का शुभारंभ
