दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थी शिक्षकों से वाट्सएप के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे मार्गदर्शन
छत्तीसगढ़/कोरबा :- बोर्ड परीक्षा 2022 अंतर्गत जिले के शासकीय-अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के विषयगत शंका समाधान हेतु विषय विशेषज्ञों की जिला स्तरीय परामर्श समिति गठित की गई है। समिति में शामिल विषय विशेषज्ञों के मोबाईल नंबर भी जारी कर दिये गये हैं। विद्यार्थीगण संबंधित विषय विशेषज्ञों के मोबाईल पर वाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है। परीक्षा अवधि में अध्ययन के दौरान या पाठ की पुनरावृत्ति के समय किसी भी प्रकार की समस्या आने पर छात्र फोन करके अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी शंकाओं को विषय विशेषज्ञों तक पहुंचाएंगे जिसका निराकरण तुरंत किया जाएगा। परामर्श समिति में कुल 42 व्याख्याता शामिल किये गये हैं। कक्षा दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 12 एवं कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए 30 सदस्यीय विषय विशेषज्ञों को समिति में शामिल किया गया है। समिति में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, कॅामर्स एवं अर्थशास्त्र के व्याख्याता शामिल हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज ने बताया कि जिला स्तरीय परामर्श समिति में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय के लिए व्याख्याता श्रीमती तृप्ती गुप्ता, मोबाईल नं. 7587138912, श्रीमती प्रभा साव, मोबाईल नं. 8224896552, श्रीमती निमिषा शर्मा मोबाईल नं. 9630470029, श्रीमती रीना मिश्रा मोबाईल नं. 9424166236, श्री जवाहर लाल देवांगन मोबाईल नं. 9827465730, विज्ञान के लिए व्याख्याता श्रीमती पुष्पा बघेल मो.नं. 8602825930, मनोज कुमार धीवर मो.नं. 8889845695, श्रीमती क्षमा सिंह मो.नं. 7697972669, अंग्रेजी के लिए व्याख्याता श्री लक्ष्मीकांत साहू मो.नं. 9329206527, श्री श्रीकांत कौशिक मो.नं. 9713852700, श्रीमती अंजली गुप्ता मो.नं. 8085513378 और श्रीमती प्रिया वर्मा मो.नं. 9827462450 पर वाट्सएप के माध्यम से विद्यार्थी संपर्क कर सकते हैं।
इसी प्रकार कक्षा बारहवी के गणित विषय के लिए व्याख्याता श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय मो.नं. 9977953936, श्रीमती सीमा स्वर्णकार मो.नं. 9827954510, श्रीमती नीतु साहू मो.नं. 9893241684, श्रीमती नेहा चन्द्रा मो.नं. 9009512023, श्री एन.के.कश्यप मो.नं. 9893295716, भौतिकी के लिए श्री साधराम श्रीवास मो.नं. 9826839524, श्री नंद किशोर देवांगन मो.नं. 9755149510, श्री कामता जायसवाल मो.नं. 9893315314, श्री एल.एल.धीवर मो.नं. 8827991841, श्रीमती पुष्पा मिश्रा मो.नं. 9893627460, रसायन विषय के लिए श्री संतोष कुमार यादव 9098478525, श्री लीला बिहारी कौशिक 9977840465, श्री प्रकाश दास पड़वार 9981759946, श्रीमती उर्मिला राठौर 8103590225, श्रीमती तानिया राय घोष 9479032066, जीव विज्ञान विषय के लिए श्रीमती अनिता राठौर 9907944442, श्रीमती मीनल मिश्रा 9826835051, श्री तनवीर अंसारी 8103871499, श्रीमती डॉ. अनुपम परीक्षित तिवारी 8236888136, अंग्रेजी विषय के लिए श्रीमती वर्षा पाण्डेय 9827944880, श्री राधाकांत कश्यप 8085473177, श्रीमती शोभा यादव 9644047452, श्रीमती किरणबाला साहू 8319158598, कॉमर्स विषय के लिए श्री एस. चतुरेश 8817568578, श्री भागीरथी साहू 8889308876, श्रीमती अहिल्या साहू 9425515024, श्री रामकुमार देवांगन 9770361017, इसी प्रकार अर्थशास्त्र विषय के लिए व्याख्याता श्रीमती विभा शुक्ला 9300980120, श्रीमती ज्योति मिश्रा 8717845958 एवं श्रीमती आशा राठौर 9040792972 परामर्श समिति में शामिल हैं।