HomeBreaking Newsजिला सी.ई.ओ ने गोठानो का किया निरीक्षण कहा ग्रामीण सहभागिता से रूरल...

जिला सी.ई.ओ ने गोठानो का किया निरीक्षण कहा ग्रामीण सहभागिता से रूरल इंडस्ट्रियल पार्क पूर्ण किये जाये 

छत्तीसगढ़/कोरबा :- आज नूतन कुमार,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा ने बुधवार को आदर्श गोठान अमरपुर कटघोरा एवं कापुबहरा पोड़ीउपरोड़ा का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि राज्य की महत्वाकांक्षी ग्राम सुराजी योजना के तहत आदर्श गोठानो को ग्रामीणों की सहभागिता से रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाये जाये.
श्री कुमार ने तकनीकी अमले को निर्देशित किया कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से निश्चित समय सीमा में पूर्ण किये जाये. उन्होंने अमरपुर गोठान में स्वसहायता समूहों की आय वृद्धि के लिए बकरी शेड एवं मुर्गी शेड के उन्नयन के लिए निर्देशित किया. उन्होंने उद्यान,कृषि एवं पशु विभाग के कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये. सी.ई.ओ ने स्वसहायता समूहों की आय में बढोत्तरी के लिए गोठानो में ओषधि एवं फलदार पौधे – केला,पपीता ,एलोवेरा लगाने के निर्देश दिये.


कापुबहरा गोठान के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चारागाह में नेपियर लगाने तथा पाथवे पर फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए.श्री कुमार ने निर्देशित ने किया कि स्वसहायता समूहों की महिलाओं के आजीविका संवर्धन के लिए मुर्गी पालन ,बकरी पालन,मशरूम उत्पादन,फूल उत्पादन, सर्फ एवं साबुन निर्माण आदि आयमूलक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाये. इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटघोरा,पोड़ी उपरोड़ा,अनुविभागीय अधिकारी आर. ई. एस. सब.इंजिनियर सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे .

Must Read