HomeBreaking Newsकोल इंडिया स्थापना दिवस पर दीपका क्षेत्र में गरिमामय समारोह, सेवानिवृत्त एवं...

कोल इंडिया स्थापना दिवस पर दीपका क्षेत्र में गरिमामय समारोह, सेवानिवृत्त एवं उत्कृष्ट कर्मचारियों का सम्मान

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोल इंडिया स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसमें दीपका क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक श्री संजय मिश्रा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कोल इंडिया कॉर्पोरेट का विशेष प्रसारण प्रदर्शित किया गया।     

- Advertisement -

इस अवसर पर संस्था के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिनमें — श्री सुकैश चंद्र मैती (सीनियर मैनेजर), श्री चंद्रभान प्रसाद (ऑफिस सुपरिन्टेंडेंट), श्री करन सिंह (जनरल असिस्टेंट कैट-1), श्री फुलसाई (कन्वेयर ऑपरेटर), श्री रघुबीर सिंह (केबलमैन) तथा श्री हरिहर सिंह (केबलमैन) शामिल रहे।     

इसके साथ ही वर्षभर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रेष्ठ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
सम्मानित कर्मचारियों में — श्री सनी मालिक (शावेल ऑपरेटर), श्री लल्लूआ सिंह (डम्पर ऑपरेटर), श्री सतनारायण (डोजर ऑपरेटर), श्री बहादुर सिंह (ग्रेडर ऑपरेटर) तथा श्री अमरकांत (माइनिंग स्टाफ) शामिल रहे।   

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रेरणादायक उद्बोधन दिया गया, जिसमें उन्होंने कोल इंडिया के विकास में कर्मचारियों के समर्पण, अनुशासन और मेहनत की सराहना की।
समारोह में जीएम (ऑपरेशन) श्री संजीव साहब, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री अमित यादव, एरिया सेल्स मैनेजर श्री सुधीर कुमार, मैनेजर श्री उमेश कुमार, सभी यूनियन के जेसीसी मेंबर, अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री जे.के. दुबे ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का सफल समापन हुआ।

Must Read