HomeBreaking Newsजिला पंचायत की सामान्य सभा में विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा, 15...

जिला पंचायत की सामान्य सभा में विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा, 15 वे वित्त आयोग की कार्ययोजना हेतु विषयों का किया गया चिन्हांकन

छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत के सभागार में हुई सामान्य सभा की बैठक में 15 वा वित्त आयोग अनुदान वित्तीय वर्ष 2024 -25 की कार्ययोजना तैयार करने के लिए सदस्यों की सर्वसम्मति से नियमानुसार विषयों का चिन्हांकन किया गया. इसके साथ ही विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा की उपस्थिति में सामान्य सभा में गाइडलाइन के अनुसार 15 वे वित्त की कार्ययोजना तैयार करने के लिए 04 विषयों – स्वच्छता, पेयजल, शिक्षा एवं अधोसंरचना के कार्यों का चिन्हांकन किया गया. इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
सामान्य सभा की बैठक मे पूर्व निर्धारित एजेंडा अनुसार लोकनिर्माण विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की समीक्षा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने विभागों के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सदस्यों ने जनहित के विषयों पर चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ अधिकतम ग्रामीणों तक पहुंचाने की बात कही।
सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, जिला पंचायत सदस्य श्री गणराज सिंह कंवर,श्री संदीप कंवर, श्री रामनारायण उरैती,श्रीमती गोदावरी राठौर, श्रीमती रामेश्वरी जगत,श्रीमती नीलिमा धृतलहरे,श्रीमती प्रीति कंवर, श्रीमती कमला देवी राठिया, जनपद पंचायत कोरबा अध्यक्ष श्रीमती हरेश कंवर, जनपद पंचायत पोडी उपरोडा अध्यक्ष श्रीमती संतोषी पेद्रो, जनपद पंचायत अध्यक्ष कटघोरा श्रीमती लता कंवर सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।

Must Read