HomeBreaking Newsगेवरा कॉलोनी में पानी की समस्या को लेकर जीएम ऑफिस में प्रदर्शन

गेवरा कॉलोनी में पानी की समस्या को लेकर जीएम ऑफिस में प्रदर्शन

सदस्यता में बहुमत की लड़ाई जितने के तुरंत बाद जमीन पर लड़ने उतरा एचएमएस 

छत्तीसगढ़/कोरबा:- एसईसीएल गेवरा और दीपका में सदस्यता की लड़ाई में जीत हासिल करने के दो दिन बाद ही कोयला श्रमिकों से हित से जुड़े हुए मुद्दे पर गेवरा जी एम ऑफिस में प्रदर्शन कर यह बता पाने में कामयाब रही है की क्यों विगत दशक से सदस्यता के मामले में जीत हासिल करती आ रही है ।

- Advertisement -

दरअसल एसईसीएल के गेवरा कॉलोनी में इन दिनों साफ स्वच्छ पेयजल की समस्या बनी हुई है , जिससे कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
इसी विषय को लेकर आज एचएमएस गेवरा एरिया के ट्रेड यूनियन ने एसईसीएल गेवरा प्रबंधन के मुख्य द्वार पर बैठकर घंटों प्रदर्शन करते हुए पानी की समस्या से समाधान की मांग की ।

केंद्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव, गेवरा प्रोजेक्ट के सचिव एस एस मंसूरी गेवरा एरिया के अध्यक्ष अनुज राम अनिरुद्ध सिंह ,राजेश सिंह , यश जायसवाल , एस रॉबिंसन , सुशील कुमार श्रीवास एसडी मानिकपुरी मकसूद अंसारी तरुण राहा , सृष्टिधर तिवारी , जी उदयन हेमचंद , ओम प्रकाश कृष्णा , अभिजीत , धीरज , अजहर अली अनुसूईया राठौर एवम पूरा एच एम एस परिवार उपस्थित रहा ।

Must Read