HomeBreaking Newsयुवती के मोबाइल से फिरौती की मांग ने कब्र में दफन युवती...

युवती के मोबाइल से फिरौती की मांग ने कब्र में दफन युवती के हत्या का खोला राज, हत्यारा सहित पांच आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

अपहरण और 15लाख की फिरौती मामले में पुलिस कर रही थी जांच लेकिन आरोपियों ने पहले ही युवती की कर दी थी हत्या, पुलिस को कर रहे थे गुमराह… कोरबा पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा पुलिस को युवती के अपहरण के बाद हत्या के मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है, 29 नवम्बर 2023 कोरबा जिले के बांगों थाना क्षेत्र के ग्राम लेपरा से दो माह पूर्व अपहरण युवती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है। युवती के कंकाल को पाली थाना क्षेत्र के ग्राम केराझरिया के कोसाबाड़ी जंगल से बरामद कर लिया है साथ अपहरण में शामिल  5 आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -

मामले का खुलासा करते हुए एसपी कोरबा जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि बांगों थान्तर्गत ग्राम लेपरा निवासी कृष्णा विश्वकर्मा की 28 वर्षीय पुत्री संतोषी विश्वकर्मा अपनी सहेली के साथ कोरबा सिलाई सीखने जाती थी। 28 सितंबर 2023 को संतोषी अपनी सहेली के साथ सिलाई सीखने कोरबा निकली लेकिन वह उस दिन अपने घर वापस नही लौटी। घरवालों ने सोचा कि अपनी सहेली के यहां रुक गई होगी। लड़की की काफी खोज बीन करने के बाद जब उसका पता नहीं लगा तो लड़की के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस गुमशुदगी के आधार पर विवेचना कर ही रही थी कि युवती संतोषी के पिता कृष्णा विश्वकर्मा के पास फोन आया और फोन पर कुछ अज्ञात युवको ने 15 लाख की फिरौती की मांग की जा रही थी, कहा कि अगर 15 लाख नही दिया तो लड़की को जान से खत्म कर देंगे। युवती के पिता ने मामले की जानकारी तत्काल बांगों थाना को दी इसके बाद पुलिस हरकत में आई, जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को निर्देश दिया बांगों थाना प्रभारी व उनकी टीम मामले की जांच में जटाने में लग गए, जांच में अपहरणकर्ता की खोजबीन शुरू की गई, पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी लेकिन आरोपी जगह बदल बदल कर छिप रहे थे लेकिन पुलिस का दबाव बढ़ता देख आरोपी कटघोरा न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जा रहे थे इसी दौरान पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो अपहृता को आरोपी सोनू लाल साहू के द्वारा गला घोट कर मारकर थाना पाली केराझरिया जंगल में रखकर सोनू लाल साहू ने अपने अन्य चार साथियों संदीप भोई, विरेन्द्र भोई, सुरेन्द्र भोई, जीवा राव जाघय के साथ मिलकर जमीन में दफना देना जुर्म स्वीकार किये,पांचों युवक सलिहा भाटा निवासी बताया जा रहा हैं। युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने पाली थाना क्षेत्र केराझरिया के कोसाबाड़ी जंगल मे अपहरणकर्ता युवकों ने युवती संतोषी विश्वकर्मा को मौत के घाट उतारने के बाद दफना दिया था। पुलिस ने जब दफनाए हुए शव को खोदकर बाहर निकाला तो युवती के शव का कंकाल बरामद हुआ। इस घटना के बाद सभी पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि मुख्य आरोपी का लड़की के साथ पुराना संबंध था जो शादी के लिए दबाव बना रहा था फिलहाल डीएनए रिपोर्ट आने के बाद युवती के साथ दुष्कर्म के घटना का खुलासा हो पाएगा, पुलिस मामले में अपराध क्रमांक 162/2023 धारा 364 (क), 365, 302, 201, 120 बी, 376 भादवि दर्ज कर जांच कर रही है ।

Must Read