HomeBreaking Newsपाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई की मांग छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने राष्ट्रपति व...

पाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई की मांग छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने राष्ट्रपति व कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जोहार पार्टी ने दिया समर्थन

छत्तीसगढ़/कोरबा :- प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने महामहिम राष्ट्रपति और कोरबा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सेना ने ज्ञापन के माध्यम से इन घुसपैठियों को देश से निष्कासित करने और उन्हें आश्रय देने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की मांग की है।               

- Advertisement -

सेना के जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी ने बताया कि यदि समय रहते प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाए, तो संगठन लोकतांत्रिक तरीकों से जमीनी आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 10 हजार से भी अधिक पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से निवास कर रहे हैं, जो प्रदेश की कानून व्यवस्था और सामाजिक संतुलन को बिगाड़ रहे हैं।

इन अवैध नागरिकों पर स्थानीय संसाधनों के दुरुपयोग, सरकारी योजनाओं का अनुचित लाभ उठाने, जमीन पर कब्जा, और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की इस मांग को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का भी समर्थन मिला है। पार्टी के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस अभियान में सहभागी बने।

Must Read