अभ्यंग एवं आतप स्नान से आस्टीयोपोरोसिस (अस्थि सुशिरता ) रोग में मिलता है अप्रत्याशित लाभ- डॉ. उदय शर्मा
छत्तीसगढ़/कोरबा :- आयुष मेडिकल एसोसिएशन का चिकित्सक सम्मेलन जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.उदय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होटल टॉप इन टाउन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं झंडू फार्मा कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में आस्टीयोपोरोसिस (अस्थि सुशिरता ) रोग पर संभाषा परिषद के रूप में मनाया गया। जिसका शुभारंभ सभी चिकित्सकों द्वारा आयुर्वेद प्रवर्तक धनवन्तरी तथा भारत माता के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत पूजन अर्चन कर कीया । उसके पश्चात सभी चिकित्सकों ने आस्टीयोपोरोसिस (अस्थि सुशिरता ) रोग के कारण, निदान एवं उपचार के विषय में परिचर्चा की एवं अपने अपने विचार रखे। उसके पश्चात झंडू फार्मा के एएसओ मनीष कौशिक ने आयुष चिकित्सकों के साथ मिलकर अंचल में आस्टीयोपोरोसिस (अस्थि सुशिरता ) रोग पर वृहद निशुल्क जांच, चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन कर इस रोग के विषय मे जनजागरण करने की बात कही। जिसपे आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.उदय शर्मा ने सम्मेलन में उपस्थित चिकित्सकों को संबोधित करते हुये कहा की आस्टीयोपोरोसिस (अस्थि सुशिरता) रोग अस्थिगत वात रोग है। जिसमे हमारी अस्थियों का घनत्व कम हो जाता है और हमारी अस्थियां कमजोर हो जाती है। जिसके कारण जरा सा भी आघात लगने पर वो टूट जाती है। उन्होंने आस्टीयोपोरोसिस (अस्थि सुशिरता ) रोग का मुख्य कारण कैल्शियम एवं विटामिन डी की कमी को बताते हुये कहा की आस्टीयोपोरोसिस (अस्थि सुशिरता) रोग मे औषधियों से रोगोपचार के साथ-साथ अभ्यंग (तेल की मालिश) एवं आतप स्नान से भी अप्रत्याशित लाभ मिलता है। साथ ही उन्होंने आयुष मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों से कहा की सभी चिकित्सक रोगी का जिस तरह हित हो वैसा चिकित्सकीय कर्म पूरी निर्भयता से करें। मैं तन मन धन से आप लोगों के साथ हूँ और सदैव रहूँगा। इस चिकित्सक सम्मेलन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ.जे.पी.चन्द्रा, डॉ.कमलेश दुबे, डॉ.अतुल धाबू, डॉ.सपना धाबू, अध्यक्ष डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ.संजय वैष्णव, उपाध्यक्ष डॉ.पी.एल.साहू, सहसचिव डॉ.आर.जी.साहू, कार्यकारिणी सदस्य डॉ.अश्विनी आर्य, डॉ.अमित मिश्रा, डॉ.गणेश प्रभुआ, डॉ.उपमा नायक, डॉ.संगीता शर्मा, डॉ.नीता साहू, डॉ.नंदिनी तिवारी, डॉ.ललित साहू, डॉ.प्रियदर्शिनी मिश्रा, डॉ.पवन मिश्रा, डॉ.प्रदीप कश्यप, डॉ.बंशीधर नायक, डॉ.राजेश गभेल, डॉ.सुधांशु शर्मा, डॉ. शिवानंद साहू, डॉ.लव कुमार साहू, झंडू फार्मा के एएसओ मनीष कौशिक तथा आयुष मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, सदस्य तथा बड़ी संख्या में जिले के बी.ए.एम.एस. चिकित्सक विशेष रूप से उपस्थित थे ।