छत्तीसगढ़/कोरबा :- परसाखोला वाटरफॉल में कक्षा 10 वी का छात्र लापता है।,बताया जा रहा है की नहाने के दौरान दो युवक गहरे पानी में चले गए थे,, साथियों ने एक लड़के को गहराई में डूबने से बचा लिया जबकि दूसरा युवक लापता है, 10वी छात्र अपने चार दोस्त के साथ नहाने, बालको थाना इलाके के परसखोला वाटरफॉल पहुंचा हुआ था।पुलिस मौके पर पहुंची गई है बता दे की ,एक दिन पहले ही देवपहरी वॉटरफॉल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार पसर खोला वाटरफल में लापता छात्र दीपका के रहने वाले है,
सोमवार को जिले के देवपहरी जलप्रपात में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। युवक अपने 8 दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही लेमरू पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बताया जा रहा है कि दर्री थाना क्षेत्र में रहने वाला 21 वर्षीय तारिक अनवर सोमवार की सुबह छोटे भाई और 8 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था। वह देवपहरी स्थित गोविंद झुंझा जलप्रपात में नहाने के लिए उतरा। सभी पानी में मौज-मस्ती कर रहे थे, इस दौरान अचानक तारिक अनवर गहरे पानी में चला गया और चीख पुकार मचाने लगा। मौके पर मौजूद कुछ दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन ज्यादा गहराई होने के चलते युवक डूब गया। काफी मशक्कत के बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सोमवार की घटना 4 बजे की बताई जा रही है। मृतक तारीफ अनवर अंसारी पुरानी बस्ती दर्री का रहने वाला था।पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाखोला का है जहां परसाखोला वाटरफॉल में नहाने पहुंचे, दो दोस्त पानी की गहराई मे डूबने लगे जिसे देखकर पास मौजूद साथियों ने एक लड़के की जान तो बचा लिए वही दूसरा का डूबने से मौत हो गई मृतक दीपिका निवासी है जो दसवीं क्लास में पढ़ने वाले चार दोस्त पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे वहीं घटना को सूचना पाकर बालको पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच में जुट गईl बता दे की एक दिन पहले ही देवपहरी वॉटरफॉल में डूबने से युवक की हुई थी मौत.