HomeBreaking Newsकथावाचक प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम के लिए करोड़ों की चंदा वसूली, अब...

कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम के लिए करोड़ों की चंदा वसूली, अब भक्त हो रहे हैं दरकिनार – पास वितरण में भारी अनियमितता का आरोप

छत्तीसगढ़/कोरबा :- प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आगामी धार्मिक कार्यक्रम को लेकर जहां एक ओर शहर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल है, वहीं दूसरी ओर चंदा वसूली और पास वितरण को लेकर भारी नाराजगी भी देखने को मिल रही है। आरोप है कि आयोजकों द्वारा करोड़ों रुपए का चंदा एकत्र करने के बावजूद, अब आम भक्तों को प्रवेश पास तक नहीं मिल रहे।

- Advertisement -

स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं का कहना है कि कार्यक्रम की आड़ में सामाजिक और धार्मिक भावनाओं का दुरुपयोग करते हुए बड़ी धनराशि वसूली गई, लेकिन अब वही लोग लाइन में खड़े होकर अपमानित हो रहे हैं, जिन्हें शुरुआत में “सेवा का अवसर” कहकर सहयोग के लिए आगे लाया गया था।

चंदा देने वालों को भी नहीं मिल रहे पास
कई लोगों ने यह आरोप लगाया है कि उन्होंने कार्यक्रम के लिए आर्थिक योगदान देने के बावजूद अभी तक पास नहीं पाए हैं। स्थिति यह है कि VIP पास कथित तौर पर केवल चहेतों, नेताओं और प्रभावशाली लोगों को दिए जा रहे हैं, जबकि आम श्रद्धालु घंटों तक पास वितरण केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं।

संगठन और पारदर्शिता पर सवाल
इस आयोजन को लेकर पारदर्शिता पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं। न तो अब तक वसूली गई राशि का कोई सार्वजनिक विवरण सामने आया है, और न ही पास वितरण की कोई स्पष्ट नीति। इससे यह आशंका गहराती जा रही है कि कहीं धार्मिक आयोजन की आड़ में आर्थिक अनियमितताएं तो नहीं हो रही हैं?

श्रद्धा को न बनाया जाए व्यापार
शहर के वरिष्ठ जनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि प्रशासन इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करे और यह सुनिश्चित करे कि धार्मिक आयोजनों को आम जनता की श्रद्धा के साथ खिलवाड़ का माध्यम न बनाया जाए। श्रद्धा एक भावना है, न कि चंदा वसूली का अवसर।

Must Read