HomeBreaking Newsमुड़ापार में गरबा उत्सव में शामिल हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन

मुड़ापार में गरबा उत्सव में शामिल हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  सार्वजनिक दशहरा व गरबा उत्सव समिति रामलीला मैदान मुड़ापार बाजार कोरबा में आयोजित गरबा उत्सव में पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन सम्मिलित हुए। साथ ही समिति के सदस्यों के साथ पुरुस्कार का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने कहा की शारदेय नवरात्र शक्ति का पर्व है, जिसमें देवी के नवरूपों की आराधना होती है। उन्होंने बच्चों को विपत्तियों में साहस और स्नेह में ममता का संदेश देते हुए प्रेरित किया। साथ ही नैतिक, व्यवहारिक और मानवीय गुणों के विकास पर जोर देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर समिति के अधयक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत
, सचिव नवीन कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष विशाल चौहान,उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास, हेमन्त चौहान,सह सचिव विवेक यादव, सदस्य लक्ष्मी साहू , दरस चौहान, सत्येंद्र चौहान, घनश्याम साहू, सुरजीत खत्री, संतोष गुप्ता, शंकर राव, नरेंद्र ,गौतम सहित अन्य उपस्थित रहे।।

Must Read