HomeBreaking Newsपार्षद नरेंद्र देवांगन विभिन्न धार्मिक आयोजनों में हुए शामिल

पार्षद नरेंद्र देवांगन विभिन्न धार्मिक आयोजनों में हुए शामिल

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद एवं भाजयुमो के जिला महामंत्री श्री नरेंद्र देवांगन विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर 8 बजे तुलसी पेट्रोलियम, 9:30 बजे फ़िल्टर प्लांट,10 बजे नगर निगम गैराज,10:45 बजे इंदिरा स्टेडियम,12:15 बजे दादर गणेश पूजा,12:30 बजे गणेश पूजा, 01:00 बजे बालको महिंद्रा ऑफिस,01:30 बजे शैदार खान जी के यहां, 04:00 बजे जिला ऑटो संघ कोरबा,04:30 बजे डीजल ऑटो संघ,05:00 बजे कारपेंटर समिति घंटाघर,05:30 बजे ऑटो परिवार बुधवारी, 06:00 बजे गणेश पूजा पंप हाउस, 07:00 बजे विश्वकर्मा मंदिर,08:00 बजे कटघोरा गणेश दर्शन(प्रेम मंदिर)आयोजित पूजन में शामिल होकर पूजा अर्चना की।             
इस अवसर पर पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने कहा कि आज विश्‍वकर्मा जयंती है और ब्रह्मांड के पहले शिल्‍पकार भगवान विश्‍वकर्मा का जन्‍मोत्‍सव हर साल की तरह ऊर्जाधानी मे धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। कुशल कामगार औजार और हथियार का प्रयोग करने वाले लोग विश्‍वकर्मा भगवान की पूजा करते हैं और अपने-अपने औजारों और हथियारों को साफ करके उनकी पूजा करके प्रसाद चढ़ाते हैं।       
कोरबा में विभिन्न कारखाने, गैरेज, दुकानों और प्रतिष्ठानों में हर साल कामगारों को इस दिन का इंतजार रहता है। पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने कहा की आज श्रमिक भाई बहनों के लिय बहुत ऐतिहासिक दिन है। आज प्रधानमंत्री जी साढ़े 8 लाख पीएम आवास की राशि जारी कर रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन द्वारा प्रदेश के 57 हजारों श्रमिकों को आज करोड़ों रूपए जारी किए गए हैं।इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पि. वर्ग मोर्चा छ.ग मनोज यादव,भाजयुमो अध्यक्ष दर्री मुकुंद सिंह कंवर,युवा भाजपा नेता रामकुमार राठौर,भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य दर्री नरेन्द्र गोस्वामी,युगल किशोर डोंगरे,आशीष द्विवेदी साथ में उपस्थित थे!

Must Read