छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले में कल की अपेक्षा आज कोरोना की रफ्तार दोगुनी रफ्तार के आंकड़ों से ज्यादा रही जहां कल 124 करो ना के मरीजों की पहचान हुई थी वही आज दोगुना से ज्यादा कोरोना के मरीजों की पहचान हुई है आज कोरबा में 267 कोविड संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से 174 पुरुष और 93 महिला शामिल है, करतला मे 3, कटघोरा ग्रामीण में 59, कटघोरा शहरी में 64, कोरबा ग्रामीण में चार, कोरबा शहरी क्षेत्र में 118, पाली में 16, पौड़ी उपरोडा मे 3 संक्रमित की पहचान हुई है ।