छत्तीसगढ़/कोरबा :- विगत कई दिनों से एचटीपीएस प्लांट के कन्वेयर बेल्ट से रोलर चोरी की सूचनाएं मिल रहीं थी।जिस पर दर्री पुलिस लगातार इस संबंध में पतासाजी कर रही थी।आज दिनांक 23/5/22को सुबह दर्री प्रगति नगर रोड में पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की कुछ लोग रोलर की चोरी करके बेचने का प्रयास कर रहे हैं।सूचना पर पुलिस की टीम ने जाकर मौके पर 3 लोग विजय कुर्मी, गोलू पटेल, बसंत पटेल सभी निवासी नदिया खार को और एक व्यक्ति सुबोध साहू निवासी राताखार, जो कबाड़ी फेरी वाले का काम करता है, उन्हें पकड़कर पूछताछ की।उन्होंने रोलर चोरी करना स्वीकार किया, और पुलिस ने 21 नग कन्वेयर रोलर चारो लोगों से जप्त करके चारो व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 41(1/4)/379 की करवाई करते हुए रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।पुलिस की इस कारवाई से क्नवेयर बेल्ट के रोलर की चोरी पर अंकुश लगेगा और प्लांट का काम प्रभावित नहीं होगा।
इस करवाई में निरीक्षक विवेक शर्मा की अगुवाई में सहायक उप निरीक्षक ललित जायसवाल आरक्षक अशोक चौहान सलामुद्दीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।