HomeBreaking Newsसिंचाई विभाग की करोंड़ों की जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर हो रहा...

सिंचाई विभाग की करोंड़ों की जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर हो रहा पक्का निर्माण, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने की जिला प्रशासन से शिकायत करते हुए की कार्यवाही की मांग

छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी ने कोरबा कलेक्टर ,कोरबा एसपी एवं नगर निगम कोरबा सहित सिंचाई विभाग एवं राजस्व विभाग से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे और पक्के अवैध निर्माण की शिकायत की है,  शिकायत पत्र में बताया गया है कि जिला कोरबा के हृदयस्थल के मुख्य जगह पर राताखार पुल के समीप नहर के दायें व बाएं तरफ सिंचाई विभाग कोरबा की जमीनों पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है, और आज भी बदस्तूर जारी है, यह जमीन करोड़ों की है, पूर्व में भी हमारे द्वारा लिखित शिकायत किया गया था परन्तु आजतक कोई कार्यवाही न होने के कारण KIA सर्विस सेण्टर के सामने व बगल में सिंचाई विभाग के बड़े भूभाग में पक्का निर्माण किया जा रहा, जिसपर कार्यवाही करना उचित होगा, ताकि सरकारी सम्प्पति संरक्षित व सुरक्षित हो सके और आगे आम लोगों के निस्तारी की आवश्यकता पर काम आ सके जिससे जनता की भलाई होगी।

- Advertisement -

आपको बता दे की सिंचाई विभाग की जमीनों पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण की शिकायतें लगातार आ रही है हाल ही में कोरबा कलेक्टर ने सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग की जमीनों पर विभागीय बोर्ड लगाने का आदेश दिए थे बावजूद इसके सिंचाई विभाग के अधिकारी करोड़ों की जमीनों पर अतिक्रमण और बेजा कब्जा रोकने में असफल और अपनी जमीनों को संरक्षित करने में नाकाम साबित हो रहे हैं जहां-जहां अतिक्रमण की शिकायतें जा रही है वहां वहां विभागीय अधिकारियों द्वारा नाममात्र की कार्यवाही की जा रही है जबकि विभागीय अधिकारियों को अपनी विभागीय जमीनों को पहले ही बंदोबस्त व सुरक्षित किया जाना था ।

Must Read