छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिले में अवैध स्क्रैप/कबाड़ का धंधा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिबंध और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के साफ निर्देशों के बावजूद मानिकपुर, मुड़ापार, दर्री, बालको, झगरहा, राताखार और रजगामार सहित कई इलाकों में यह गोरखधंधा खुलकर चल रहा है। बड़े कबाड़ियों की मिलीभगत से चोरी का कबाड़ भी घरेलू कबाड़ की आड़ में बेचा जा रहा है।
शिकायतकर्ता गुलाम मोहम्मद (निवासी—पावर हाउस रोड) ने पुलिस अधीक्षक को दी गई जानकारी में बताया है कि जिले में अवैध कबाड़ पर पूर्ण प्रतिबंध होते हुए भी चोरी का माल धड़ल्ले से खपाया जा रहा है। राताखार में अवैध यार्ड तक बना लिया गया है, वहीं फर्जी जीएसटी बिल और ई-वे बिल के सहारे कबाड़ बाहर भेजा जा रहा है, जिससे शासन को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि इस पूरे नेटवर्क पर तत्काल कार्रवाई हो और पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए जाएं ताकि कबाड़ माफियाओं पर रोक लग सके।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते जीएसटी विभाग ने कबाड़ से भरा एक ट्रक पकड़ा था जिसमें 125000 का जुर्माना लगाया गया था यह कबाड़ दर्री से ट्रक में लोड होकर चंपा की ओर जा रहा था, जो शिकायत करता की शिकायत पर मोहर लगा रहा है की कबाड़ का काम इन जगहों पर धड़कने से चल रहा है ।

















