छत्तीसगढ़/कोरबा :- कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा धान खरीदी केन्द्र चिकनीपाली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान केन्द्र में कई प्रकार की अनियमितता एवं अव्यवस्थाएं पाई गई। जिसके अन्तर्गत समिति में बिना ढेरी किये धान का बोरी से बोरी पलटीकर क्रय किया जा रहा था। स्टेंकिंग सही तरीके नहीं पाई गई। इस प्रकार प्रभारी प्रबंधक/फड़ प्रभारी के द्वारा धान क्रय नियमों का पालन नहीं किया जाना पाया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी समिति प्रबंधक अनुपस्थित पाये गये तथा बार-बार काल किये जाने उपरांत भी कोई उत्तर नहीं दिया गया जो कि उनके कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक है। कलेक्टर के निर्देश पर उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कोरबा द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चिकनीपाली के प्रभारी प्रबंधक रंजीत सिंह कंवर को आगामी आदेश तक धान खरीदी कार्य से पृथक किया गया है।