छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोयलांचल के कोयला चोरी का वायरल वीडियो के बाद अब कलेक्टर ने खदानों की चोरी रोकने टीम गठित किया है । इस उड़नदस्ता टीम में तीन अधिकारियों को शामिल किया गया है । बता दें कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने एसईसीएल की कोयला खदानों में रही डीजल और कोयला चोरी को गंभीरता से लेते हुये चोरी को रोकने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है । जारी आदेश में कटघोरा के एसडीएम , उप पुलिस अधीक्षक और खनिज विभाग के उप संचालक को शामिल किया गया है । बहरहाल अब देखना होगा कि कलेक्टर के आदेश के बाद खदानों में चल रहे डीजल और कोयला चोरी पर अंकुश कितना लग पाता है ।