HomeBreaking Newsकोरबा में कोयला चोरों द्वारा लगाई जाती है चोरी के कोयले की...

कोरबा में कोयला चोरों द्वारा लगाई जाती है चोरी के कोयले की मंडी, कोल माफियाओं के हौसले बुलंद क्षेत्र में दहशत का माहौल, जिले में गुंडागर्दी की घटनाएं बढ़ी, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल

एक कोल माफिया और एक कबाड़ माफिया गरीब तबके के लोगों को कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर भोले भाले लोगों को फंसा कर घर घर पैदा कर रहा कोयला और कबाड़ चोर, डीजल चोर गैरकानूनी कारोबार में फंस रहे भोले भाले लोग

वीडियो बनाने गए युवक युवती को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा काउंटर केस दर्ज

- Advertisement -

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोयला जिले में चोरी के कोयले का काला कारोबार किस तरह फल फूल रहा है सोशल मीडिया में हो रहे इस वीडियो से आप अंदाजा लगा सकते हैं जहां कोयला चोर चोरी के कोयले की मंडी लगाते हैं तराजू से तौलकर एक कोल माफिया को बेच देते हैं इन दिनों एक कोल माफिया और एक कबाड़ माफिया पूरे जिले में भोले भाले लोगों को फंसा कर कबाड़ और कोयले के अवैध कारोबार में फसा रहा है जिससे लोग लालच में आकर कबाड़ और कोयला चोरी के गैर कानूनी कारोबार के दलदल में फंसते चले जा रहे हैं । दरअसल कोरबा जिले में एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा दीपका सहित कुसमुंडा, सरईपाली आदि कोयला खदानें हैं ।

 

दरअसल यह मामला प्रकाश में तब आया जब कोरबा जिले में कोयले के अवैध कारोबार का वीडियो बनाने पहुंचे युवक युवती को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा इनके द्वारा कोयले के अवैध कारोबार का वीडियो बनाया जा रहा था जिसके बाद कोयला चोरी में लगी भीड़ ने पत्थरों से इन पर बौछार करते हुए पीटकर घायल कर दिया युवक युवती पर हुए जानलेवा हमले के बाद किसी तरह भीड़ से जान बचाकर भागे मामले की शिकायत हल्दी बाजार चौकी पुलिस से की है वही दूसरे पक्ष की ओर से महिलाओं ने युवक एवं युवतियों पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है,

महिलाओं का आरोप है कि कथित युवक-युवती ने उनसे छेड़खानी की है घटना की सच्चाई जो भी हो सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और कोयला चोरों द्वारा लगाई जा रही चोरी के कोयले की मंडी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है कोयले के अवैध कारोबार पर लगी भीड़ युवक-युवतियों को खदेड़ रहे हैं मारपीट कर रहे हैं और सभी के हाथ में पत्थर है और पत्थर से हमला करते नजर आ रहे हैं वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने से लोग दहशत में है वही यह वीडियो क्षेत्र में फल फूल रहे कोल माफियाओं के बुलंद हौसले को तो दर्शा ही रहा है वही क्षेत्र में अशांति एवं भय का माहौल पैदा हो रहा है फिलहाल मामले में पुलिस को दोनों पक्षों की तरफ से शिकायतें आई हैं जिस पर काउंटर केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही दोषी पाए गए आरोपियों पर कडी कार्यवाही की जाएगी ।

Must Read