छत्तीसगढ़/कोरबा :- तहसीलदार न्यायालय कटघोरा द्वारा आम जनता को सूचित किया गया है कि तहसील कटघोरा अंतर्गत नवीन कुटुम्ब न्यायालय भवन निर्माण हेतु व्यवहार न्यायालय भवन परिसर कटघोरा के अभियोजन कार्यालय के समीप शासकीय भूमि ख.नं. 2109/1क रकबा 1.526 हे. में से 40 गुणा 40 मीटर अर्थात 40 डिसमिल शासकीय भूमि आबंटित किये जाने के संबंध में मूल प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कटघोरा के माध्यम से जांच एवं प्रतिवेदन हेतु इस न्यायालय को प्राप्त हुआ है, जिस पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
उक्त संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति को कोई दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वह अपना दावा आपत्ति स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से दिनांक 24/11/2025 को न्यायालयीन समय 11 बजे उपस्थित होकर पेश कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात किये जाने वाले दावा आपत्ति पर कोई विचार नही किया जावेगा।
नवीन कुटुम्ब न्यायालय भवन निर्माण हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित















