HomeBreaking Newsप्रबंधक/अधीक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता/काउन्सलर भर्ती हेतु 08 नवंबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित

प्रबंधक/अधीक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता/काउन्सलर भर्ती हेतु 08 नवंबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  वृद्धाश्रम संचालन करने हेतु विभिन्न पदों पर कलेक्टर दर पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी करते हुए आवेदन मंगाये गये थे। उक्त प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है जिसे कोरबा जिले के वेबसाईट www.korba.gov.in पर देखा जा सकता है। उक्त सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर संबंधित अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर मूल दस्तावेज एवं दस्तावेज की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ दावा आपत्ति 08 नवंबर 2024 तक कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण में कार्यालयीन दिवसों में सायं 05 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय उपरांत दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी एवं समस्त जवाबदारी अभ्यर्थी की होगी।

Must Read