शादी करने से इंकार करने पर पीडिता द्वारा थाना बालकोनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया
छत्तीसगढ़/कोरबा :- भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर लोगों को जागरूक करने एवं महिला अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने के मार्गनिर्देशन में अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में महिला सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश पर ’ दिनांक 28.03.2022 को प्रार्थिया निवासी बालको नगर, थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि कोरबा जिला में पदस्थ नगर सैनिक प्रीतम राठौर पिता दिलहरण राठौर उम्र 41 वर्ष निवासी पथर्रीपारा वार्ड क्रमांक 18 कोरबा के द्वारा वर्ष 2015 से प्रार्थिया के साथ शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करते आ रहा है। पीड़िता द्वारा शादी करने की बात बोलने पर आरोपी द्वारा पीड़िता का दूसरो के साथ अवैध संबंध है बोलकर गाली गलौच कर शादी करने से मना करता था पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 188/ 22 धारा 376 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक, सउनि आजूराम, सउनि नीलम केरकेट्टा, सैनिक 130 रामकृष्ण सोनवानी की महत्वूपर्ण भूमिका रही।