HomeBreaking Newsचोरी चोरी चुपके चुपके चंद ग्रामीणों के साथ भारतमाला प्रोजेक्ट की जनसुनवाई,...

चोरी चोरी चुपके चुपके चंद ग्रामीणों के साथ भारतमाला प्रोजेक्ट की जनसुनवाई, ना प्रचार न मुनादी ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

छत्तीसगढ़/कोरबा :- करतला में सड़क निर्माण के लिए होने वाले भूअर्जन की जनसुनवाई पर ग्रामीणों ने गुपचुप तरीके से कराने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि प्रचार और न मुनादी चोरी चोरी चुपके चुपके चल रहे जनसुनवाई का विरोध करते हैं । बता दें कि करतला में आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारतमाला फोरलेन सड़क निर्माण के लिए पर्यावरणीय लोक सुनवाई की जा रही है । जनसुनवाई को बिना प्रचार प्रसार के करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों में नाराजगी देखा जा रहा है । अमुमन अब तक देखा गया है जनसुनवाई के लिए ग्रामीणों को जानकारी देने समाचार पत्रों में प्रकाशन के साथ साथ गांव में मुनादी कराया जाता है । जिससे ग्रामीण जनसुनवाई में आकर अपनी बात रख सकें लेकिन आज हो रही जनसुनवाई में हो हल्ला से बचने गुपचुप तरीके से पर्यावरणीय जनसुनवाई करने का आरोप ग्रामीण लगा रहे है । ग्रामीणों ने कहा है सरपंच को जानकारी देने भर से जनसुनवाई में किसान अपनी बात कैसे रख सकते है । हालांकि जनसुनवाई में किसी तरह का माहौल खराब नही हुआ है पर ग्रामीण सरपंच के प्रति नाराज हैं । आपको बता दें कि इस तरह चुपके चुपके जनसुनवाई कर प्रोजेक्ट को कुछ ग्रामीणों को अपने पक्ष में कर कार्यवाही पूर्ण की जाती है जिसके कारण प्रोजेक्ट चालू होने के बाद ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ता है और भू स्वामियों को भटकना पड़ता है ऐसे जिले में कई उदाहरण हैं जहां ग्रामीणों को सूचना दिए बगैर जनसुनवाई पूर्ण की गई थी ।

- Advertisement -

Must Read