HomeBreaking Newsजिले में 21 जनवरी से 21 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा...

जिले में 21 जनवरी से 21 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा शिशु संरक्षण माह

प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को समस्त आंगनबाड़ी/ टीकाकरण केन्द्रों में बच्चों को पिलाया जाएगा विटामिन ए व आईएफए सिरप

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  भारत शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मर्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी के नेतृत्व में जिले में शिशु संरक्षण माह (विटामिन ‘‘ए‘‘ अनुपूरण कार्यक्रम) 21 जनवरी से 21 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियां को सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी सुनिश्चित किया जाएगा ।
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में शिशु संरक्षण माह वर्ष में दो बार छः माह के अन्तराल में आयोजित किया जाता है जिसमें प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को समस्त शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के ऑगबाड़ी केन्द्रों /टीकाकरण केन्द्रों में निर्धारित सत्रों में 9 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘‘ए‘‘ तथा 6 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों के लिए आई.एफ.ए.सीरप पिलाया जाता हैं। साथ ही टीकाकरण से छुटे हुए तथा नियमित टीकाकरण के लक्षित बच्चां को टीके लगाये जाते है। बच्चां को विटामिन ‘‘ए‘‘ की दवा का नियमित खुराख प्रत्येक छः माह में एक बार पाँच वर्ष तक पिलाने से बच्चां में रतौंधी, श्वांस संक्रमण, बुखार तथा कुपोषण की संभावना कम हो जाती है साथ ही आई.एफ.ए.(आयरन फोलिक एसिड) सीरप खून की कमी को दूर करने के लिए बच्चों को दिया जाता है।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत एवं सीएमएचओ ने जिले के नागरिको और जनप्रतिनिधियां से अपील किया है कि वे अपने तथा अपने क्षेत्र के 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों (बालक/बालिकाओं) को निर्धारित सत्रां में ऑगनबाड़ी केन्द्र ले जाकर आयु अनुसार विटामिन ‘‘ए‘‘ तथा आई.एस.ए. की दवा पिलावें तथा बच्चां (छूटे हुए तथा नियमित) टीकाकरण करावें। साथ ही स्वास्थय कार्यकर्ताओं, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा मितानिनां को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र के शतप्रतिशत लक्षित बच्चों को विटामिन ‘‘ए‘‘ आयरन फोलिक एसिड की दवा तथा टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

Must Read