HomeBreaking Newsगौठान के कार्य में लापरवाही बरतने मिली शिकायत पर डीएफओ व रेंजर को...

गौठान के कार्य में लापरवाही बरतने मिली शिकायत पर डीएफओ व रेंजर को मुख्यमंत्री ने निलंबित करने के दिए निर्देश

छत्तीसगढ़/कोरबा :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों पूरे प्रदेश भर के दौरे पर है इस दौरान वह अलग अलग विधानसभा के गांवो में पहुंचकर काम में लापरवाही बरतने वाले अफसरों को लगातार सस्पेंड कर रहे. शुक्रवार को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकास खण्ड के गोविंदपुर गांव पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौठान संबंधित शिकायत पर डीएफओ व महिला रेंजर को निलंबित करने का आदेश दिया. प्रतापपुर के गोविंदपुर में सीएम भूपेश बघेल की यह पहली कार्रवाई है, जिसमें जिले के डीएफओ मनीष कश्यप और महिला रेंजर संस्कृति बिरले को निलंबन करने का आदेश जारी किया गया. इस दौरान सीएम ने कहा काम में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई जारी रहेगी. इससे पहले सीएम भूपेश बघेल सीएमओ, ईई, पटवारी को निलंबित कर चुके हैं.

Must Read