HomeBreaking Newsछुरी–गोपालपुर मार्ग बना मौत का ट्रैक..! गड्ढों में समा रही जिंदगी, पीडब्ल्यूडी...

छुरी–गोपालपुर मार्ग बना मौत का ट्रैक..! गड्ढों में समा रही जिंदगी, पीडब्ल्यूडी विभाग खामोश

छत्तीसगढ़/कोरबा :- छुरी से गोपालपुर मार्ग पर सफर करना अब जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। जगह-जगह गहरे गड्ढे, पानी और कीचड़ से सड़क गायब हो चुकी है। हालात इतने बदत्तर हैं कि यह सड़क अब मौत को न्योता देने वाला ट्रैक बन गई है।

- Advertisement -
  • गड्ढों में समा रही ज़िंदगी: जेन्जरा मारुति शो-रूम से गोपालपुर तक सड़क पर बने गहरे गड्ढों ने हादसों का अड्डा बना दिया है। कई वाहन चालक जान गवां चुके हैं।

  • कासीबहरा का खतरनाक मोड़: यहां बने गड्ढे वाहन चालकों को हर पल मौत के मुंह में धकेलने को तैयार रहते हैं। सुरक्षित निकलना किसी जंग जीतने से कम नहीं।

  • VIP भी गुजरते हैं, फिर भी खामोशी: इस मार्ग से आमजन ही नहीं, वीआईपी, अफसर और मंत्री भी गुजरते हैं। लेकिन किसी ने इस बदहाल सड़क की सुध लेना जरूरी नहीं समझा।

  • मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति: हर बार थूक-पॉलिश जैसी मरम्मत कर लाखों रुपए का बंदरबांट कर लिया जाता है, लेकिन सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

लोग अब सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर पीडब्ल्यूडी विभाग कब जागेगा? और कब इस मौत के रास्ते को सुधारा जाएगा..?

Must Read