छत्तीसगढ़/कोरबा :- परसाभांठा वार्ड नंबर 45 में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना द्वारा संगठन विस्तार की अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर सभी ने एक स्वर में छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी, छत्तीसगढ़ियावाद और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा हेतु संगठन से जुड़ने की दृढ़ प्रतिज्ञा ली।
बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की रीति-नीति और उद्देश्य को विस्तार से समझाया और बताया कि अब बाल्को क्षेत्र में संगठन को सशक्त किया जाएगा ताकि मूलनिवासियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और अनदेखी के खिलाफ आवाज बुलंद की जा सके। संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में एक बड़े जन आंदोलन की तैयारी की जा रही है।
बैठक के दौरान 11 अगस्त को दीपका में आयोजित प्रदेश स्तरीय “जबर भोजली रैली” में सम्मिलित होने का आह्वान भी किया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं बाल्को स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना पर भी चर्चा हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से:
-
राकेश सूर्यवंशी (संयोजक, बाल्को खड़),
-
खुलेश्वर डहरिया (अध्यक्ष),
-
संजीव गोस्वामी (जिला उपाध्यक्ष, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी),
-
संदीप चौहान, राकेश यादव, सजन दास, एवं
-
बैठक प्रभारी प्रह्लाद की सक्रिय उपस्थिति रही।
संगठन ने यह भी जानकारी दी कि आने वाले एक सप्ताह के भीतर एक विशाल बैठक आयोजित कर सैकड़ों युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा, ताकि बाल्को क्षेत्र में एक मजबूत और निर्णायक जन ताकत का निर्माण किया जा सके।