HomeBreaking Newsहसदेव जंगल बचाने अब चलेगा छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का पोस्टर वार, लोगों...

हसदेव जंगल बचाने अब चलेगा छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का पोस्टर वार, लोगों को इकट्ठा कर प्रदेश में होगा विशाल आंदोलन

छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही एक बार फिर हसदेव अरण्य के जंगलों को उजाड़ने फिर हसदेव में पेड़ों की कटाई की जा रही है और हरे भरे जंगलों को उजाडा जा रहा है इसके विरोध में स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार हसदेव के जंगलों को उजाड़ने को रोकने के लिए वर्षों से आंदोलन किया जा रहा है जिसमें कोरबा सरगुजा सहित कई जिले के लोगों और अनेक सामाजिक संगठनों के द्वारा उनका समर्थन दिया जा रहा है,       

- Advertisement -

इसी तारतम में समाजसेवी संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा अब पोस्टर वार के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए हसदेव के जंगल में पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने इकट्ठा कर एक विशाल आंदोलन खड़ा करने की कोशिश की जा रही है जिससे सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया जा सके और हरे भरे जंगल को उजाड़ने से रोका जा सके छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के कोरबा जिला संयोजक जैनेंद्र कुर्रे ने पोस्टर जारी करते हुए बताया कि पहले चरण में कुछ दिन पहले हमारे संगठन द्वारा 1000 गाड़ियों का काफिला निकलते हुए हसदेव अरण्य पहुंचकर धरना में बैठे स्थानीय ग्रामीणों का समर्थन दिया था जिसमें छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की अपील पर हजारों लोग मौके पर पहुंचे थे,     

अब दूसरे चरण में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा पोस्टर वार के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए सरकार का इस ओर ध्यान आकर्षित किया जाएगा, और अगर सरकार हसदेव के जंगल में पेड़ों की कटाई पर रोक नहीं लगती है तो पोस्टर वार के माध्यम से लोगों का एक विशाल आंदोलन खड़ा किया जाएगा,   

पोस्टर वार में जहां सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक और जोड़ने का प्रयास किया जाएगा वही विभिन्न जिलों के चौक चौराहों पर बैनर पोस्टर लगाए जाएंगे इसके साथ-साथ चौक चौराहों से लेकर गांव कस्बा शहर में जगह-जगह लोग हसदेव अरण्य को बचाने अलग-अलग स्लोगन तख्ती पर लिखकर खड़े नजर आएंगे ।         

Must Read