डंगनिया बस्ती के युवाओं ने ली संगठन की सदस्यता, भोजली रैली में आमंत्रण
छत्तीसगढ़/कोरबा :- सावन के पवित्र अंतिम सोमवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा द्वारा संगठन विस्तार बैठक का आयोजन बल्गी खार के डंगनिया बस्ती में किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने हिस्सा लिया और संगठन की नीति एवं उद्देश्य को समझने के बाद सदस्यता ली। युवाओं ने संगठन के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी की इच्छा भी व्यक्त की।
इस अवसर पर 11 अगस्त को दीपका में प्रस्तावित जबर भोजली रैली में भाग लेने के लिए डंगनिया क्षेत्र के समस्त छत्तीसगढ़िया समाजजनों को औपचारिक रूप से नेवता दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा के जिला संयोजक नवल साहू, जिलाध्यक्ष सुरजीत सोनी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर, जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे, उपाध्यक्ष रविन्द्र जगत, वार्ड पार्षद बहत्तर सिंह तथा भारी संख्या में वार्ड के युवा साथी मौजूद रहे।
इस बैठक के माध्यम से संगठन को नए ऊर्जा एवं युवाओं की भागीदारी से मजबूती मिली है, साथ ही स्थानीय समाज में सामाजिक जागरूकता एवं सांस्कृतिक एकता का संदेश भी प्रसारित हुआ।















