छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिला पंचायत के सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग ने नए वर्ष के पहले दिन जिला पंचायत के परिसर में स्थित उद्यान में फलदार पौधे का पौधरोपण किया। उन्होंने पौधरोपण करके उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को भी पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया।
श्री नाग ने इस अवसर पर कहा कि मानव जीवन के लिए वृक्ष बहुत महत्वपूर्ण हैं। पर्यावरण सरंक्षण और संवर्धन के लिए वृक्षारोपण करना जरूरी है। उन्होंने पौधरोपण के साथ ही पौधों के विकसित होने तक उनकी देखभाल करना आवश्यक बताया। इस अवसर पर उपसंचालक पंचायत सुश्री जुली तिर्की, लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्री सुबीर भट्टाचार्य, ई आरईएस श्री एस के जोगी, ,अमिता साहू सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।