छत्तीसगढ़/कोरबा :- कक्षा 9वीं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियो ंके केन्द्र प्रवर्तित छात्रवृत्ति हेतु जियो टैगिंग, ओटीआर, ई-केवायसी आफ आईएनओ/एचओआई अनिवार्य है। उपरोक्त कार्य पूर्व सत्र में सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया है। केन्द्र प्रवर्तित छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों के नवीनीकरण व सत्यापन हेतु पोर्टल राज्य कार्यालय द्वारा 04 अगस्त 2025 से उपलब्ध करा दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सत्र अनुरूप विद्यालय का जियो टैगिंग व कक्षावार तथा जातिवार सारांश प्रतिवेदन (फार्मेट) व एनएसपी से ई-केवासी् का कार्य पूर्ण होने उपरान्त ही विद्यार्थी अपने लॉगिन से नवीनीकरण का कार्य कर सकेंगे। विद्यार्थी कोड/मोबाईल नंबर व जन्म दिनांक(पोर्टल में पंजीकृत) का उपयोग कर विद्यार्थी लॉगिन कर सकेंगे। (विद्यार्थी कोड/मोबाईल नंबर/जन्म दिनांक विद्यालय लॉगिन में रिपोर्ट-पंजीकृत विद्यार्थियों के आवेदन की स्थिति से देखा जा सकता है। सीएससी योजना के विद्यार्थियों के लिए ओटीआर नंबर अनिवार्य है। सीएससी योजना के विद्यार्थियों का यदि ओटीआर नंबर विद्यालय लॉगिन से भरा जा चुका है व सत्यापन में सफल पाया गया है तो विद्यार्थी लॉगिन पर प्री फिल प्राप्त होगा अन्यथा विद्यार्थी लॉगिन से दर्ज करना होगा। विद्यार्थी लॉगिन से ओटीआर नंबर दर्ज करते समय ध्यान रखना है कि विद्यार्थी की जानकारी दर्ज नाम, जन्म दिनांक, लिंग व आधार नंबर का मिलान ओटीआर से होना अनिवार्य है। विद्यार्थी लॉगिन पर एपीपीएआरआईडी (आटोमेटेड परमानेन्ट एकाडेमिक एकांउट रजिस्ट्री) के पंजीयन का वैकल्पिक प्रावधान दिया गया है।
कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं के केन्द्रीय छात्रवृत्ति की पात्रतानुसार सभी विद्यार्थियों के
पंजीयन व सत्यापन कार्य हेतु अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 निर्धारित है।
सत्र 2025-26 कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की केन्द्रीय छात्रवृत्ति
