छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले के सभी नगरीय निकायों में वार्डवार आरक्षण की प्रक्रिया के लिए कलेक्टर अजीत वसंत ने तिथि निर्धारित की है। निगमायुक्त श्री आशुतोष पांडेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगरीय निकायों के वार्डों का प्रवर्गवार आरक्षण हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी नगरीय निकाय-नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद दीपका, नगरपालिका परिषद बांकीमोंगरा, नगर पालिका परिषद कटघोरा, नगर पंचायत छुरीकला और नगर पंचायत पाली के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 19 दिसम्बर को दोपहर 03 बजे कलेक्ट्रेट कोरबा के नवीन सभाकक्ष में की जाएगी। आरक्षण की प्रक्रिया में जो नागरिक उपस्थित रहना चाहते हैं वे उपस्थित रह सकते हैं।