HomeBreaking Newsखाकी के रंग पुलिस के संग की मुहिम जारी, आज"खाकी के रंग...

खाकी के रंग पुलिस के संग की मुहिम जारी, आज”खाकी के रंग कॉलेज के संग” कार्यक्रम के अंतर्गत MCMIT कॉलेज पहुंची कोरबा पुलिस

आज कानूनी जानकारी, यातायात ,साइबर क्राइम, गुड टच बैड टच एवं आत्मरक्षा संबंधी सिखाए गुर

छत्तीसगढ़/कोरबा :- विद्यार्थियों को पुलिस के साथ जोड़कर देश सेवा का भाव जगाने, समाज और व्यवस्था के प्रति जिम्मेदारी के साथ आदर्श व्यक्ति और आदर्श समाज बनाने के साथ-साथ पुलिस के साथ मित्रवत संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल के द्वारा “खाकी के रंग स्कूल के संग” एवम “खाकी के रंग कॉलेज के संग” कार्यक्रम चलाया जा रहा है ,जिसके अंतर्गत पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी जिले के स्कूल,कलेजों में जाकर विद्यार्थियों को सामान्य कानून की जानकारी, यातायात के नियम, सायबर ठगी,सोशल मीडिया के उपयोग करते समय सतर्क रहने,बाल विवाह,गुड टच बेड टच,घरेलू हिंसा,पॉक्सो एक्ट सहित संकटकालीन परिस्थितियों में आत्मरक्षा के तरीके सिखाए जा रहे हैं ।


आज दिनांक 17 फरवरी 2022 को MCMIT कॉलेज कोरबा में खाकी के रंग कॉलेज के संग* कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सामान्य कानून, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, बाल श्रम ,सायबर ठगी,सोशल मीडिया के उपयोग करते समय सतर्क रहने,गुड टच बेड टच,पॉक्सो एक्ट सहित बुनियादी कानूनों की जानकारी दी गई साथ ही संकटकालीन परिस्थितियों में आत्मरक्षा के तरीके का प्रदर्शन किया गया ।
इस कार्यक्रम में निरीक्षक भावना खंडारे , सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू ,आर राकेश जांगड़े,मआर रेहाना फातिमा सहित पुलिस अधिकारी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य,शिक्षकगण एवम स्टॉफ उपस्थित रहे ।

Must Read