रामपुर विधायक के अल्टीमेटम के दो माह बाद भी नहीं जागा प्रशासन, संचालन बंद नहीं होने पर विधायक व ग्रामीण करेंगे विरोध प्रदर्शन
सरगबुंदिया में संचालित अवैध कोल साइडिंग को निरस्त करने के लिए रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कोयला ढुलाई के लिए संचालित हो रहे रेलवे साइडिंग के खिलाफ विरोध जताते हुए कहा था कि निजी हित के लिए लोगों के जानमाल और स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है और दबाव पूर्वक साइडिंग का संचालन किया जा रहा है। अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए जनहित को दरकिनार किया गया है। श्री कंवर ने चेतावनी दी है कि मांगे पूरी नहीं होने पर उनके व ग्रामवासियों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
कोल एडजस्टमेंट की आड़ में अनाधिकृत कोल साइडिंग से सरग बुंदिया – बरपाली सलिहाभांठावासियों को हो रही स्वास्थ्यगत तकलीफों से रेलवे, जिला प्रशासन को सरोकार नहीं है। रामपुर विधायक के अल्टीमेटम के करीब दो माह बाद भी रेलवे व जिला प्रशासन ने इस मामले में कोई सुध नहीं ली। सरगबुंदिया में कोल एडजस्टमेंट के नाम पर कोयले का इस तरह का ढेर जमा किया गया है कि अब यह अस्थाई कोल साइडिंग का शक्ल ले चुका है। भाजपा के वरिष्ठ नेता, क्षेत्रीय विधायक ननकीराम कंवर रेलवे एवं जिला प्रशासन की हठधर्मिता से खासे नाराज हैं। वे कभी भी प्रभावित क्षेत्रवासियों के साथ सरगबुदिया- बरपाली में व्यापक विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं, बता दे कि ग्राम सरगबुंदिया में पूर्व में कोल साइडिंग का संचालन रेलवे द्वारा शुरू किया गया था जिसे काफी विरोध के बाद बंद करना पड़ा। इसके बाद यहां फिर से नागपुर की एक निजी फर्म द्वारा कोल एडजस्टमेंट के नाम पर अवैध रूप से साइडिंग संचालित की जा रही है। यहाँ मालगाड़ी के जरिए खदान से आने वाले ओवरलोड कोयला को खाली करवा कर कोयला की चोरी करने के साथ- साथ उसे सड़क मार्ग के जरिए परिवहन कराने का खेल किया जा बरपाली में व्यापक विरोध प्रदर्शन रहा है। कोल एडजस्टमेंट की आड़ में अवैध साइडिंग और कोयला की चोरी के इस कार्य में किसी तरह की जांच पड़ताल रेलवे, एसईसीएल, खनिज विभाग द्वारा किया जाना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। साथ हो हर 5 मिनट में फाटक बंद होने से पहले से ही जनता परेशान हो रही है।
22 अप्रैल को मुख्यमंत्री का आगमन कोरबा जिले के चिर्रा में हो रहा है जहां वह जनता से भेंट मुलाकात करते हुए विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे उनके इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय रामपुर विधायक ननकीराम कंवर सरगबुंदिया में संचालित अवैध अवैध कोल साइडिंग की शिकायत कर सकते हैं ।