HomeBreaking Newsनशे में धुत्त युवक की हैवानियत, आधे घंटे तक बेल्ट से की...

नशे में धुत्त युवक की हैवानियत, आधे घंटे तक बेल्ट से की पिटाई –मुझे जाने दीजिए… मेरी मां मर जाएगी” – रहम की गुहार लगाता रहा पीड़ित, लेकिन नशेड़ी युवक बेल्ट  बरसाता रहा

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  दिल दहला देने वाली घटना ने इंसानियत पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। नशे में धुत्त एक युवक ने दो युवकों को सरेआम आधे घंटे तक बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीड़ित युवक बार-बार हाथ जोड़ते रहे, रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन वह निर्दयी युवक लगातार वार करता रहा। पीड़ित युवक बार-बार हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे। एक युवक रोते हुए बार-बार कहता रहा –“आज दशहरा है… अगर मैं शाम 7 बजे तक नहीं पहुंचा तो मेरी मां मर जाएगी, मुझे जाने दीजिए।”
लेकिन निर्दयी नशेड़ी युवक पर इन मार्मिक शब्दों का भी कोई असर नहीं हुआ। वह लगातार बेरहमी से बेल्ट बरसाता रहा।           

- Advertisement -

घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग मदद करने के बजाय मोबाइल कैमरे निकालकर वीडियो बनाते रहे। कोई आगे बढ़कर बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।यह शर्मनाक घटना 2 अक्टूबर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खरमोरा अटल आवास में हुई। बताया जा रहा है कि बेल्ट से पिटाई करने वाला युवक खरमोरा का ही रहने वाला है, जबकि मार खाने वाले दोनों युवक मुड़ापार के हैं।

इलाके में बढ़ रहे नशेड़ियों के आतंक

खरमोरा अटल आवास में नशेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। इससे पहले भी कई बार मारपीट और उपद्रव की घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोग भय और दहशत में जी रहे हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी ठोस कार्रवाई से बचती रही है।

पुलिस बोली – शिकायत पर होगी कार्रवाई

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले पर कोरबा सीएसपी भूषण एक्का का कहना है कि वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है और शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Must Read