HomeBreaking Newsकथावाचक प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में पास दिलाने के नाम पर दलाल...

कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में पास दिलाने के नाम पर दलाल सक्रिय

श्रद्धालुओं की आस्था पर लग रहा धंधे का दाग, आयोजक मौन

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  जिले में स्थित मीरा रिसोर्ट में चल रहे प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीशिव महापुराण कथा कार्यक्रम को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन इस आस्था और भक्ति के माहौल में कुछ असामाजिक तत्वों ने मौके का फायदा उठाते हुए ‘पास’ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली का खेल शुरू कर दिया है।

- Advertisement -

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, कथास्थल में प्रवेश के लिए आवश्यक पास पाने को लेकर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग रही हैं। इसी बीच कुछ कथित दलाल सक्रिय हो गए हैं, जो विशेष पास दिलाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। इस पूरे मामले में आयोजन समिति की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

एक स्थानीय श्रद्धालु ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनसे vip पास दिलाने के एवज में 21000 रुपये की मांग की गई, जबकि आयोजन की ओर से यह दावा किया गया था कि पास निशुल्क वितरित किए जाएंगे।

इस तरह के मामलों से आयोजकों की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जरूर किए गए हैं, लेकिन पास वितरण में पारदर्शिता की कमी और अवैध वसूली जैसे मामलों पर जिम्मेदार मौन हैं।

Must Read