HomeBreaking Newsब्रेकिंग... सतरेगा मार्ग में बस में लगी आग मची चीख पुकार

ब्रेकिंग… सतरेगा मार्ग में बस में लगी आग मची चीख पुकार

कोरबा जिले के पर्यटन स्थल सतरेंगा में पिकनिक मनाने आए पर्यटन सैलानियों के बस में लगी भीषण आग धू धू कर जली बस, ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले के पर्यटन स्थल सतरेंगा में पिकनिक मनाने आए पर्यटन सैलानियों के बस में लगी भीषण आग धू धू कर जली बस, ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया,

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि रतनपुर के बछाली खुर्द से चार यात्री बसों में लगभग 200 पर्यटन सैलानी पिकनिक पहुंचे थे जहां पिकनिक से वापस लौटते समय अजगर बहार गांव के पास एक बस पुष्पराज ट्रैवल्स में भीषण आग लग गई बस में सवार सभी यात्रियों को गांव वालों की मदद से सुरक्षित उतार लिया गया लेकिन बस की आग में काबू नहीं पाया गया और जिसके चलते बस बुरी तरह जलकर खाक हो गई, बस में आग लगने का कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है ।

Must Read