छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिले में गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। पाली में कोल माफिया गैंगवार के बाद अब कुसमुण्डा क्षेत्र में डीजल चोरी करने वाले गिरोह ने भाजपा पार्षद दिलीप दास को जान से मारने की धमकी दी।
पार्षद दास ने पुलिस अधीक्षक कोरबा को लिखित शिकायत में बताया कि डीजल चोर अभिषेक आनंद शर्मा व उसके साथी लगातार उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं। 24 जुलाई को गुंडों ने रात में उनके घर पर हमला कर तोड़फोड़ की, 2 अगस्त को उनकी गाड़ी को घेरकर हमला करने की कोशिश की गई। इसके अलावा 27 व 30 अगस्त को भी अभिषेक व उसके साथियों ने विवाद कर जान से मारने की धमकी दी।
दास के आवेदन पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद कुसमुण्डा थाना पुलिस ने अभिषेक आनंद शर्मा, डिंपल वैष्णव, अश्वनी उर्फ साबू, संदीप शर्मा उर्फ बब्बन और शाहिद कुजूर उर्फ बबला सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर (क्रमांक 285/2025) दर्ज की है। आरोपियों पर बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 296, 191(2), 324(4) लगाई गई है।हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
















