कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में दिए कड़े निर्देश, फ्लैगशिप योजनाओं और जनशिकायतों की गहन समीक्षा
छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिले में प्रशासनिक अनुशासन को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी-कर्मचारी प्रातः 10 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर आधार-फेस आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम में ऑनलाइन एंट्री अनिवार्य रूप से दर्ज करें। समय पर उपस्थिति नहीं देने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजीएन जनशिकायत, मानव अधिकार आयोग एवं कलेक्टर जनदर्शन से जुड़े लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र, गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निराकरण की सूचना अनिवार्य रूप से शिकायतकर्ता को दी जाए।
ई-ऑफिस से फाइल प्रेषण अनिवार्य, अधूरी फाइल पर कार्रवाई
कलेक्टर ने सभी विभागों को ई-ऑफिस के माध्यम से फाइल प्रेषित करने, नोटशीट के साथ आवश्यक दस्तावेजों को पीडीएफ में संलग्न करने के निर्देश दिए। अपूर्ण फाइल भेजने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
‘सियान जतन दिवस’ से वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा स्वास्थ्य संबल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सियान जतन दिवस के माध्यम से नियमित शिविर आयोजित कर वरिष्ठ नागरिकों की शुगर, बीपी, हाइपरटेंशन सहित नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए। शिविरों में पर्याप्त चिकित्सकीय अमला तैनात करने के निर्देश दिए गए।
किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि तहसीलदार, पटवारी एवं समितियों के माध्यम से किसानों से जुड़ी समस्याओं—रकबा संशोधन एवं अन्य त्रुटियों—का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें, ताकि मूल किसानों को धान विक्रय में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
पसान पीएचसी भवन कार्य में देरी पर सख्त रुख
पसान में पीएचसी के पास स्वीकृत भवन के कार्य में प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी को दो दिवस में कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। अन्यथा संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर अनुबंध समाप्त करने के निर्देश दिए गए।
पीएम सूर्यघर योजना में तेजी लाने के निर्देश
विद्युत विभाग को पीएम सूर्यघर योजना में प्रगति लाने हेतु जनपद स्तर पर बैठकें आयोजित कर सरपंच-सचिवों के माध्यम से इच्छुक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। इस माह के भीतर लक्ष्यानुसार प्रगति सुनिश्चित करने को कहा गया।
आवारा पशु-कुत्तों पर नियंत्रण, सुरक्षा उपायों के निर्देश
सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत आवारा पशुओं एवं कुत्तों के रहवास, भोजन, टीकाकरण, नसबंदी तथा एंटी-रेबीज टीके की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। स्कूलों, अस्पतालों, खेल परिसरों सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर फेंसिंग/बाउंड्रीवाल लगाने तथा दुर्घटना संभावित मार्गों का चिन्हांकन करने के निर्देश भी दिए गए।
शिक्षा विभाग को विशेष निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूली विद्यार्थियों का आधार आईडी पूर्ण करने, मिड-डे मील की ऑनलाइन प्रविष्टि, बायोमेट्रिक अपडेट हेतु शिविरों का शेड्यूल तैयार करने के निर्देश दिए गए।
डीएमएफ कार्यों की मासिक रिपोर्ट अनिवार्य
कलेक्टर ने डीएमएफ अंतर्गत कार्यों की मासिक अद्यतन रिपोर्ट, डीएमएफ कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान, युक्तियुक्तकरण अंतर्गत जॉइन नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई तथा गणतंत्र दिवस के गरिमामय आयोजन की तैयारियों को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ निशांत कुमार, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, एसडीएम कटघोरा तन्मय खन्ना सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
















