छत्तीसगढ़/कोरबा :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराज पटेल द्वारा अवैध गतिविधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन में थाना कटघोरा में सतत् कार्यवाही जारी है, इसी तारतम्य में आज दिनांक 30.01.22 के जुर्म जरायम एवं पतासाजी पर पुलिस पार्टी ग्राम छुरी तरफ रवाना हुई थी कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि धनरास मीडिल स्कूल के सामने मनोहर लाल खुटे, छोटूलाल देवांगन दोनो एल्मुनियम तार को चोरी कर बिकी करने के लिये ग्राहक खोज रहा है सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहन के धनरास मीडिल स्कूल के सामने दबिश दिया जो मनोहर लाल खुटे व छोटू खुटे एल्मुनियम बिजली तार चोरी कर बिक्री करने के नियत से अपने कब्जे में रखे मिले जो मौके पर उक्त आरोपियों को धारा 91 जाफौ का नोटिस देकर एल्मुनियम बिजली तार के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु दिया गया जो उक्त समानो के संबंध में कोई वैध दस्तावेज रसीद
नही होना नोटिस में लिखित में हस्ताक्षर कर दिये जो मौके पर आरोपी मनोहर लाल खुटे पिता छेदीलाल खुटे उम्र 37 वर्ष सा0 धनरास थाना कटघोरा जिला कोरबा के कब्जा से एलमुनियम बिजली तार बंडल में विभिन्न साईज का मुडा हुआ टुकडा 28 नग वजनी लगभग 4 किलो किमती लगभग 500 रूपये व छोटूलाल देवांगन पिता महेश राम देवागन उम्र 34 वर्ष सा0 धनरास थाना कटघोरा जिला कोरबा के पेश करने पर एल्युनियम बिजली तार बंडल में विभिन्न साईज का मुडा हुआ टुकडा 28 नग वजनी लगभग 4 किलो किमती लगभग 500 रूपये जप्त कर गवाहो के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जो आरोपीगण का उक्त कृत्य धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 30.01.2022 के 14.00 बजे गिर० किया गया तथा आरोपी के खिलाफ इस्तगाशा क्रमांक 02/2022,धारा-41(1-4) जा0फौ0/379 भादवि का तैयार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।