HomeBreaking Newsबांगो पुलिस ने चेंकिग के दौरान अवैध रुप से परिवहन कर ले...

बांगो पुलिस ने चेंकिग के दौरान अवैध रुप से परिवहन कर ले जाते 1080 चादर किया जप्त

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कैस फ्लो रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिये थे, जिस पर अति0 पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर एवं थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर, उनि. महासिंह, सउनि सुखलाल सिदार, आरक्षक इतवार कंवर, गजेन्द्रपाल द्वारा आज दिनांक 31.10.2023 को 08.44 बजे वाहन चेकिंग के दौरान थाना बांगो बैरियर के सामने गणेश कुमार गुप्ता पिता कन्हैया शाह, उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बरौदा थाना गढहनी, जिला भोजपुर बिहार हामु सिंधी कॉलोनी चाम्पा थाना चाम्पा जिला जॉजगीर चाम्पा छ0ग0 से 1080 नग कटपीश एवं 12 बाई 07 के 1080 चादर कीमती 172800 (एक लाख बहत्तर हजार आठ सौ रुपये को पीकप क्रमांक-04 / एमएस / 8876 में परिवहन करते बरामद कर रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर उक्त 1080 नग चादर को धारा 102 दण्ड प्रक्रिया सहिता के तहत जप्त किया गया । पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है।

Must Read