छत्तीसगढ़/कोरबा-दीपका :- निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका दीपका के कांग्रेस से भाजपा में प्रवेश करते ही नगर पालिका दीपका के टेंडर / निविदाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत आने लगी है ।
ताजा मामले में दीपका ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के सचिव धीरेंद्र तिवारी ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से शिकायत करते हुए लिखा है की दिनांक 24.07.2024 को फर्म एस एस एंड कंपनी द्वारा निविदा प्रपत्र के लिए लोक निर्माण शाखा में पदस्थ बाबू अनीश मोहम्मद को मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपका के नाम आवेदन प्रस्तुत किया गया था एवम आवश्यक शुल्क भी प्रदत्त किया गया था। परंतु मुझे न तो निविदा प्रपत्र (tender documents) प्रदान किया गया और न ही जमा शुल्क की पावती प्रदान की गई और इस प्रकार मुझे जारी निविदा में भाग लेने से रोका गया ।
उन्होंने आरोप लगाते हुए ये भी लिखा की प्रत्येक निविदा कार्य में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं निर्माण शाखा व्यक्ति विशेष को ही निविदा कार्य प्रदान कर रहा है और निर्धारित दर से अधिक में निविदा प्रदान किया जा रहा है ।
उपर्युक्त विवादित निविदा पर उन्होंने लिखा की इस निविदा भी मेरे अलावा किसी अन्य फर्म द्वारा आवेदन प्रस्तुत नही किया गया था जिस कारण पूरे नगर पालिका परिषद परिसर के सी सी टी वी के माध्यम से जांच करवाने के बाद उक्त निविदा को निरस्त किया जाए ।
गौरतलब है की हर शासकीय विभाग में जहां एक ओर ठेकेदारों की बढ़ोतरी से निविदा कार्यों के दर में कमी आती है वहीं नगर पालिका दीपका में अधिकतर निविदाएं अनुमानित लागत से लगभग 10% अधिक के दर पर अवार्ड की जा रही हैं ।
अगर धीरेंद्र तिवारी निशु तिवारी के आरोपों में सच्चाई है तो नवनियुक्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवम अनीश मोहम्मद क्योंकि निविदा जारी करने , प्रपत्र प्रदान करने एवम कार्यादेश जारी करने का एकाधिकार मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवम संबंधित निर्माण शाखा को होता है ।
इस प्रकार का मामला संज्ञान में नहीं – सी एम ओ राजेश गुप्ता
मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपका राजेश गुप्ता ने जानकारी दी की इस प्रकार का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं लाया गया है अगर किसी ठेकेदार को नगर पालिका में निविदा प्रपत्र या रसीद नही दी जाती है तो वो मुझसे शिकायत कर सकता है । निविदाएं प्रचलित दर एवम एस ओ आर 2015 के अनुसार डाली जा रही हैं , कौन ठेकेदार किस दर में ठेका डाल रहा है इसमें उनका कोई हस्तक्षेप नहीं रहता ।
भविष्य में करेंगे विरोध – नेता प्रतिपक्ष गया प्रसाद चंद्रा
पूरे मामले में नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष गया प्रसाद चंद्रा ने कहा की संतोषी दीवान भाजपा में प्रवेश किया और उनके प्रवेश करते ही भ्रष्टाचार और बढ़ गया है और दाम देखकर काम दिया जा रहा है निकट भविष्य में इस विषय पर पुरजोर विरोध किया जायेगा ।